समस्तीपुर: नियमो का हुआ उल्लंघन एसपी ने बाइक सवारों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। Samastipur News, SP VINAY TIWARI

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! चोरी और छिनतई किए गए बाइक को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जाने के अभियान मिशन अरुणोदय की जिले में और जिले के बाहर हर तरफ तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में बीते 5 जुलाई को समस्तीपुर एसपी के द्वारा शहर के पटेल मैदान में चोरी और छिनतई समेत अन्य मामलों में बरामद कुल 87 बाइकों को उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया।

 सुपुर्दगी उपरांत एसपी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर उन्हें उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया। लेकिन इस दौरान एसपी बड़ी चूक कर बैठे और बगैर हेलमेट बाइक सवारों को भी उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। रवाना किए गए बाइक सवारों में अधिकांश बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे। मौके पर मौजूद जिले के लगभग सभी एसडीपीओ, थाना व ओपी अध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मियों तथा आम लोगों व पत्रकारों के सामने ही बगैर हेलमेट पहने हुए बाइक सवार समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर वहां से रवाना हुए। मौके पर मौजूद कई पुलिस पदाधिकारी दबी जुबान इसकी चर्चा भी कर रहे थे। लोगों ने इसे खुलेआम नियमों का उल्लंघन बताया है और पूरी तरह से इसके लिए समस्तीपुर एसपी को जिम्मेदार ठहराया है। बताया गया कि ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने वाले एसपी अपनी बड़ी चूक की वजह से जिले वासियों के बीच गलत संदेश दे गए। इतनी बड़ी संख्या में बाइक बरामद होने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में एक भी अपराधी या बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में कुछ नहीं बताया गया। वहीं, उल्लेखनीय है कि एक मार्च 2022 की रात नगर थाना के प्रांगण से पुलिस की अचीवर बाइक जिसका पंजीयन संख्या बीआर 33-टी 0218 है, को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। चोरी के इस वारदात के 16 महीने बीतने एवं वर्तमान में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी के संज्ञान में आने के बावजूद भी पुलिस चोरी हुई अपनी बाइक आज तक बरामद नहीं कर पाई है।

Previous Post Next Post