समस्तीपुर: सीमेंट लोडेड ट्रैक्टर गायब मामले का हुआ खुलासा, 3 बदमाश गिरफ्तार, 61 बोरी सीमेंट भी बरामद। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! शहर के मगरदही घाट स्थित एक बजरंग ट्रेडर्स सीमेंट दुकान के सामने से पिछले दिनों 100 बोरी सीमेंट लोड ट्रैक्टर गायब होने के मामले का सोमवार को नगर पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गई ट्रेक्टर व 61 बोरी सीमेंट भी बरामद करने में सफलता पाई। गिरफ्तार बदमाश की पहचान चकमहेसी थाने के बेलसंडी गांव के सुरेश दास के पुत्र कमलेश कुमार, 

इसी गांव के रामसोगारथ प्रसाद सिंह के पुत्र मुकेश कुमार व इसी थाने के नियामचक हैदर गांव के राम इकबाल राय के पुत्र राजपती राय के रूप में की गई है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि 15 जुलाई को घटित इस घटना के बाद जिला की डीआईयू टीम लगातार काम कर रही थी। घटना स्थल के आसपास लगी सीसीटीबी फुटेज से जानकारी मिली कि बदमाश ट्रैक्टर कल्याणपुर की ओर ले गए हैं। जांच के दौरान ट्रैक्टर चकमहेसी थाने के बेलसंडी गांव से बरामद किया गया। साथ ही तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कमलेश ने बताया कि प्रिंस के घर पर पूर्व से एक ट्रैक्टर है। जिसमें ढाला नहीं है। जिस कारण प्रिंस को ट्रेक्टर के ढाले की जरूरत थी। बतादें की 15 जुलाई को हुये घटना को लेकर बजरंग ट्रेडर्स की स्वामी रानी देवी ने मामले को लेकर नगर थाना में एक आवेदन दिया था!

Previous Post Next Post