झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट स्थित बजरंग ट्रेडर्स के स्वामी रानी देवी के प्रतिष्ठान के सामने ट्रैक्टर पर लदा 100 बैगेज सीमेंट को लेकर अज्ञात चोर फरार हो गया, जिसका सीसीटीवी में घटना का फुटेज में कैद है,
पीड़ित स्वामी एवं उनके परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया पर नही मिला थक हारकर उन्होंने नगर थाने में घटना को लेकर आवेदन दिया है, घटना के कई घंटे बिट जाने के बाद भी घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नही किया गया है! बजरंग ट्रेडर्स की स्वामी के पति चंदन कुमार ने बताया कि जब घटना को लेकर आवेदन देने नगर थाना गया तो थानाध्यक्ष ने कोई रिस्पॉन्स नही लिया और घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नही किया गया है ! वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार घटना को लेकर काफी सहमे हुये है!
Tags:
Samastipur News