झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। तिरहुत एकेडमी के सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा समर कैंप का समापन सह सम्मान समारोह का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में समर कैंप को सफल बनाने में शामिल केआरपी, सभी शिक्षा सेवकों, तालिमी मरकज, प्रथम संस्था के प्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी को बधाई दिया।
डीईओ श्री राय ने कहा कि कमजोर बच्चों को भाषा एवं गणित सीखने-सिखाने में समर कैंप अत्यंत सहयोगी रहा। अधिकांश बच्चों के लिए यह समर कैंप वरदान साबित हुआ है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता रोहित रौशन ने जिला में इस वर्ष के समर कैंप को पिछले वर्ष से अधिक सफल बताया और केंद्रों का अच्छे संचालन करने वाले प्रत्येक प्रखंड से कम से कम दो शिक्षा सेवकों को सम्मानित किए जाने पर बधाई दिया। जिले में एक से तीस जून तक संचालित 4331 केन्द्रों पर 54448 बच्चों ने लाभान्वित हुआ है। उक्त अवधि के दरम्यान भाषा एवं गणित की जानकारी खेल-खेल में बच्चों को दी गयी है। इस अवसर पर बिथान प्रखंड के केआरपी देव कुमार सहित प्रत्येक प्रखंड के केआरपी/पीओसी साक्षरता, प्रथम प्रतिनिधियों एवं प्रत्येक प्रखंड से कुछ उत्कृष्ट केन्द्र संचालन कर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रथम संस्था के डिविजनल कोर्डिनेटर हेमंत कुमार ने किया। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मानवेंद्र कुमार राय, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक मनोज कुमार, प्रथम संस्था के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सरोज कुमार, जिला समन्वयक सुधीर कुमार, प्रधान लिपिक चन्द्र भूषण प्रसाद तथा एनसीसी के सुबेदार आदि थे।