झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से बुधवार को मोहनपुर रोड स्थित शिशु हेल्थ केअर का विधिवत उदघाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने किया !इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिशु हेल्थ केअर अस्पताल में शिशु रोग के ईलाज़ के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार बिहार के जाने माने डॉक्टरों में उनका नाम शुमार है! संस्थान के संचालक डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि समस्तीपुर शहर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से इस प्रकार का सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल खोला गया है!
वहीं उन्होंने बताया कि शिशु हेल्थ केअर में वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को दिया जायेगा! उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में मरीजों के लिए 24 घंटे डॉक्टरों की एक टीम अलग से मौजूद रहेंगे ! साथ ही इस अस्पताल में ईलाज़ को बेहतर ईलाज़ के लिए आधुनिक उपकरण लगाया गया है, वहीं गरीब मरीजों का ईलाज़ भी बेहतर से बेहतर किया जाएगा! अस्पताल संचालक डॉ रंजीत कुमार ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार को शॉल एवं पाग पहनकर उनको सम्मानित किया! मौके पर डॉ जगदीश यादव, डॉ मुकेश कुमार, मुकेश कुमार एवँ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे !