झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से छिटपुट घटनाओं को छोड़ मुहर्रम पर शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने में सफल रही, हालांकि वारिसनगर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती में ताज़िया जुलुश पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंक माहौल बिगाड़ने का असफल प्रयास किया था पर पुलिस प्रशासन एवं समाज के लोगों के द्वारा मामले का सफल निपटारा कर मामले को शांत करा लिया गया था! वहीं नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर दुर्गा मंदिर के निकट जब चकनूर अखाड़ा का ताज़िया जुलुश गोला रोड की ओर वापस जा रहा था
इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलुश पर पत्थर फेंक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जिसे नगर थाना की पुलिस ने समय रहते मामले को शांत कराकर जुलुश को शांतिपूर्ण तरीके से आगे भेज दिया! नगर थानाध्यक्ष के सूझबूझ से एक बड़े मामले को सुलझा लिया गया अथवा एक बड़ी घटना हो सकता था, वही नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार होकर जा रहे धरमपुर अखाड़ा पर स्थानीय युवकों के द्वारा असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया जिसे वही के स्थानीय लोगों के द्वारा जबरदस्त विरोध करते हुए असामाजिक युवकों को वहाँ से हटा लिया गया था!
सूत्रों ने बताया कि कुछ असामाजिक युवकों के द्वारा मोबाइल से माहौल बिगाड़ने का भरपूर प्रयास किया गया था पर पुलिस की मुस्तैदी ने असामाजिक तत्वों के मंसूबे पर पानी फेर दिया! इधर मुसरीघरारी थाना चौक पर 22 ताज़िया जुलुश का इस बार मिलान किया गया, इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, काफी समय तक मंच पर जमे रहे, वहीं जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार, सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही !