समस्तीपुर: कल्याणपुर, मुसरीघरारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! आगामी 29 जुलाई को मुहर्रम पर्व को लेकर कल्याणपुर एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया है, कल्याणपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने किया! दोनो पदाधिकारियों ने बताया कि आपसी भाईचारे, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने का सभी ने संकल्प लिया है, वहीं थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मुहर्रम पर्व के ताज़िया जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से किया जाएगा! 

मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख इफ्तेखार अहमद, पूर्व मुखिया राम बाबू राय, दीपक कुमार, राजेश कुमार, मो0 कुद्दुश, मोइन अहमद खान,चंद्रगुप्त शर्मा, एसआई संजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष राम किशोर राम समेत दर्ज़नो लोग मौजूद थे!इधर मुसरीघरारी मॉडल थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया, बैठक को संबोधित करते हुये सदर अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि मुसरीघरारी में होने वाले वाले ऐतिहासिक मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा इसके लिए जिला एवं प्रखंड प्रशासन की ओर से मुहर्रम कमिटी को पूरा सहयोग मिलेगा! उन्होंने कहा कि इसके लिए मुहर्रम कमिटी के सदस्यों से भी सहयोग की अपेक्षा करता है, क्योंकि मुसरीघरारी चौराहा अतिव्यस्त चौराहा है इसके लिए रुट चार्ट के माध्यम से वाहनों को चलाया जाएगा! सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन मुहर्रम कमिटी के साथ है, उन्होने कहा कि मुसरीघरारी में मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते आ रहें हैं! मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन, मो0 फ़िरोज़, मो0 साहेब जान, दानिश कमाल, असरार दानिश, गुलाब क़ैसर, मो0 आसिफ समेत दोनो समुदाय के सैकड़ो लोग मौजूद थे!

Previous Post Next Post