समस्तीपुर: एक साल से अवैध उगाही कर रहे फर्जी पुलिस को किया गया गिरफ्तार भेजा जेल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर पुलिस ने पिछले लगभग एक साल से अवैध उगाही को अंजाम दे रहे फर्जी होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया है। फर्जी होमगार्ड जवान की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी निवासी मो० अजीब अंसारी के पुत्र मो० सरफराज (23 वर्ष) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मो० सरफराज समस्तीपुर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के सामने शान से ड्यूटी बजा रहा था। हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही थी। 

समस्तीपुर एसपी के पूछे जाने पर उन्होंने पहले तो अनभिज्ञता जाहिर की, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि समस्तीपुर सदर डीएसपी पत्रकारों को मामले के संबंध में जानकारी देंगे। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मो० सरफराज अपनी गर्लफ्रेंड के नाज-नखरे को पूरा करने को लेकर फर्जी होमगार्ड जवान बनकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के सामने तैनात होकर अवैध उगाही को अंजाम दे रहा था। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के सामने सदर बाजार के पास फर्जी होमगार्ड जवान के द्वारा अवैध उगाही किए जाने की घटना ने समस्तीपुर पुलिस के विधि व्यवस्था संधारण की कलई खोल कर रख दी है। पुलिस के द्वारा उसे नगर थाना क्षेत्र के रामबाबू चौक से गिरफ्तार कर उससे विस्तृत पूछताछ की गई और उसके विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 167/23 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने मामले की पुष्टि की है। ये भी बताया जाता है कि इस फर्जी पुलिस के जवान का कमान ड्यूटी के लिए सीधे पुलिस लाइन काटा जाता था !

Previous Post Next Post