झुन्नू बाबा
समस्तीपुर पुलिस की सभी समुदायों से अपील
समस्तीपुर ! ज़िले के पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने मोहर्रम के पाक त्योहार को लेकर आपसी भाईचारे शांति व सदभाव के साथ मनाने एवं सामाजिक/साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील समस्तीपुर की आम अवाम से की है! उन्होंने ने संदेश में कहा है कि समुदाय/व्यक्ति विशेष/धर्म/समाज को आहत करने वाले संगीत, गाने का प्रयोग बिल्कुल भी नही किया जाये जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े !
उन्होंने संदेश में साफ कहा है कि किसी भी प्रकार का भ्रामक सूचना, फ़ोटो,विडियो,एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिपणी सोशल मिडिया पर डालने से बचें! उन्होंने कहा है कि किसी भी अप्रिय घटना, या प्रयास, या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना अपने नजदीकी थाना को दें अथवा डायल 112 से संपर्क स्थापित कर सूचना दें! उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि आप सभी समस्तीपुर वासियों से अपील है कि समाज मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्तीपुर पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है !