झुन्नू बाबा
• मोहल्लों में हुई ध्वस्त, सड़ांध से बढ़ी परेशानी
• ठीकेदार हो रहा है मालामाल,वार्ड पार्षद हैं जिमेदार
समस्तीपुर। समस्तीपुर नगर निगम में जहां हल्की बरसात ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। वहीं इन दिनों शहर की सफाई व्यवस्था भी चरमरायी हुई है। शहर के मुख्य सड़कों तक ही सफाई व्यवस्था थोड़ी दिखाई दे रही है।
मोहल्लों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है। पिछले कई दिनों से मोहल्लों में जमा कुड़ा का उठाव नहीं हो रहा है। जिसके कारण कचरा के डिब्बों से बाहर सड़क पर कूड़ा कचरा फैल गया है। वहीं कई दिनों से कचरा का उठाव नहीं होने के कारण अब सड़ांध आने लगी है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी हो रही है। शहर के काशीपुर मोहल्ला में जगह-जगह कचरा का ढ़ेर पड़ा है। सड़ांध के कारण आसपास के लोगों को जीना मुहाल हो गया है। कचरों के सड़ांध से मोहल्लों से गुजरने वाले लोगों को नाक पर हाथ रखकर गुजरना पड़ रहा है। काशीपुर के मोहल्ले वासियों ने बताया कि जब से बरसात शुरु हुई है तब से कचरा उठाव बंद है। डिब्बा भरने के बाद अब लोग सड़क पर ही कचरा फेंके जा रहे हैं। जिसके कारण जहां सड़ांध से रहना मुश्किल हो गया है, वहीं कुत्तों व सुअरों का जमघट होने से परेशानी बढ़ गयी है।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि झाडू लगाने वाली नजर आती । वहीं कचरा उठाव के लिए एक बार ठेला भी आता है। लेकिन एक ही जगह इतना कचरा जमा है कि उसे उठाने में दो तीन बार लग जाता है। जिसके कारण दोबारे ठेला लेकर कोइ मोहल्ला के अंदर प्रवेश भी नहीं करता है। कचरों के सड़ांध से बीमारी की संभावना बनी हुई है। अगर शीघ्र ही कचरा का उठाव नहीं कराया गया तो बीमारी के संक्रमण से इंकार नहीं किया जाता है। मोहल्ले वासियों ने नगर निगम से कचरा उठाव के सथ ही नालों एवं मोहल्लों में डीडीटी छिड़काव करने की मांग की है। वहीं पूरे मामले में ठीकेदार हो रहा है मालामाल, सूत्रों ने बताया कि हर वार्ड में सफाई कर्मियों की कमी ठीकेदार के द्वारा किया गया है जिसके कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गया है, वार्ड में जितने भी सफाई कर्मी कम किये गए उसके बदले सफाई कर्मियों को दिए जाने वाले वेतन का आधा पैसा वार्ड पार्षद को ठीकेदार के द्वारा दिये जाने की बात कही गयी है !