समस्तीपुर: नये डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण। Samastipur Railway News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल में बुधवार को नए डीआरएम के रूप में विनय श्रीवास्तव ने मंडल कार्यालय में योगदान किया। उन्होंने निवर्तमान डीआरएम आलोक अग्रवाल से रेल मंडल का कार्यभार का आदान प्रदान किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए शुभकामनाएं दी। इसके बाद कार्यभार आदान प्रदान की जानकारी रेलवे बोर्ड एवं हाजीपुर जोन में वरीय अधिकारियों को भी दी गयी। 

मौके पर एडीआरएम वन जेके सिंह, एडीआरएम टू मनीष कुमार, सीनियर डीपीओ राजीव रंजन सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन संजय कुमार, सीनियर डीएमएम गौरव कुमार सिंह, सीनियर डीएफएम राहुल राज, सीनियर डीईईजी प्रभात कुमार, डीपीओ दिलीप पासवान, एपीओ प्रकाश कुमार सिंह अन्य सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल के निवर्तमान डीआरएम आलोक अग्रवाल ने 11 अगस्त 2021 में समस्तीपुर डीआरएम के पद पर योगदान किया था। 2 साल के कार्यकाल होने के बाद पिछले दिनों रेलवे के द्वारा 35 रेल मंडल में डीआरएम का तबादला किया

गया। इसी कड़ी में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल का भी तबादला किया गया। हालांकि इनकी पोस्टिंग फिलहाल नई जगह पर नहीं की गई है। जिसके कारण इनका नाम वेटिंग फॉर पोस्टिंग की लिस्ट में रखा गया है।

Previous Post Next Post