झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! सोमवार को एएलटीएफ टीम के द्वारा विशेष शराब चेकिंग के दौरान रेलवे-स्टेशन समस्तीपुर के प्लेटफार्म संख्या 07 पर पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज के नीचे एक संदिग्ध महिला को जीआरपी थाना की पुलिस ने उसके पास रखे दो बड़ा झोला को चेकिंग के दौरान खोला गया जिसमें भारी मात्रा में बियर बरामद किया गया जिसे पुलिस ने उक्त महिला को लेकर जीआरपी थाना लाया गया जहाँ उसके पास से बरामद झोला को खुलवाया गया !
जिसकी पहचान ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बसकुरवा वार्ड 11 निवासी मो0 अशरफ की पत्नी अंगूरी खातून के रूप में किया गया है, बरामद दो बड़ा झोला में रखा 96 पीस हाईवार्डस प्रीमियम स्ट्रांग बियर प्रत्येक 5000 के 500 एमएल कुल अंग्रेज़ी शराब 48.000 लीटर बरामद हुआ इस संदर्भ में रेल थाना समस्तीपुर कांड संख्या 159/ 23 दर्ज कर महिला को मेडिकल जाँच के बाद जेल भेज दिया गया है ! वहीं इस बाबत पूछे जाने पर जीआरपी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त प्लेटफार्म पर दो बड़े झोले के साथ एक संदिग्ध महिला पुल के नीचे खड़ी है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये महिला पुलिस बल के साथ संदिग्ध महिला के झोले की तलासी ली गई जिसमें बिहार में प्रतिबंधित बियर बरामद किया गया है !