झुन्नू बाबा
मुहर्रम पर्व को लेकर सामान्य प्रशासन, पुलिस पदाधिकारी एवं व्यवसायियो को किया सम्मानित
समस्तीपुर ! ज़िले में सभी जगह आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम पर्व मनाया गया, इस पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए सामान्य प्रशासन व पुलिस प्रशासन का महती भूमिका रही ,चप्पे चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी देखी गई,वही नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित जामा मस्जिद के सदर अखाड़ा कमिटी के सदस्यों ने एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया था जिसमे प्रशासनिक पदाधिकारी समेत नगर थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया!
सदर अखाड़ा मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष शमीम हैदर खान ने सदर अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार को पगड़ी, शॉल देकर सम्मानित किया,अपर समाहर्त्ता अजय कुमार तिवारी को शिक्षाविद आफ़ताब अहमद ने सम्मानित किया ,सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय को ज़िले के समाजसेवी रज़ीउल इस्लाम रिज्जु ने सम्मानित किया,
मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार को शमीम हैदर खान ने सम्मानित किया,नगर निगम की प्रथम महिला मेयर अनिता राम को जदयू के जिला मीडिया प्रभारी अनस रिजवान ने किया, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या को सिराज अहमद खान ने सम्मानित किया,बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष निर्मल केडिया को डॉ सफदर इमाम ने सम्मानित किया है!
अन्य गणमान्य लोगों में पूर्व चेयरमैन नगर परिषद तारकेश्वर नाथ गुप्ता,वार्ड पार्षद अर्चना देवी, सुजय कुमार गुड्डू, संतोष कुमार, राकेश चौधरी, राजू कुमार, बिहार यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष मो0 तम्मना खान,आदि को सम्मानित किया गया!
इस अवसर पर अपने संबोधन में सदर अखाड़ा कमिटी के सदस्यों को सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि सदर अखाड़ा के खिलाड़ियों ने अनुशासन में रहते हुये गज़ब का खेल प्रदर्शन दिखाया है,उन्होंने कहा कि सदर अखाड़ा कमिटी के सदस्यों ने एक मंच पर सभी समुदायों को लाकर हिन्दू मुस्लिम के आपसी भाईचारे का अद्धभुत कार्य किया है जिसके लिये मैं अखाड़ा कमिटी को बधाई के साथ शुभकामनाएं देता हूँ!
वहीं सदर अखाड़ा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिसने महत्ती भूमिका निभाई है उनमें इम्तियाज अहमद गुड्डू, परवेज़ अहमद उर्फ पप्पू मस्तान, अरमानुल हक खान उर्फ छोटन,मो0 साजिद राज़, रुस्तम अली खान, अरशद खान, गुलाम रब्बानी,मो0 सज्जाद,आदि सदस्यों का योगदान काफी सराहनीय रहा ! बतादें की मुहर्रम पर को लेकर पूरे ज़िले में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती देखी जा रही है!