झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के गुदड़ी बाजार के वार्ड 24 निवासी सह पूर्व वार्ड पार्षद परमजीत कौर के पति हरदिल अज़ीज़ सरदार मंजीत सिंह बग्गा का निधन सोमवार को जयपुर में हृदयगति रुक जाने से हो गया है, उनके निधन की खबर मिलते ही समस्तीपुर में शोक की लहर दौड़ गयी है! बताया जाता है कि इससे पूर्व भी उन्हें हार्ट अटैक आया हुआ था उनके हार्ट का ऑपरेशन एक बार किया जा चुका है!
मठ मंदिर के जिला संरक्षक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि सरदार मंजीत सिंह एक मृदभाषी, समाज मे सभी से घुल मिलकर रहने वाले, लोगों को अपने वाणी से आकर्षित करने वाले व्यक्ति थे,वहीं लोगो के दुख सुख में हमेशा तत्पर रहते थे, उन्होंने कहा कि इन दिनों वो अपने परिवार एवं अपने दो पुत्र के साथ जयपुर में रह रहे थे ! शोक संदेश देने वालों में मो0 तमन्ना खान, पप्पू मस्तान, वार्ड पार्षद अर्चना देवी, सरदार पपीन्दर सिंह, सरदार धर्मेंद्र सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक अरशद अहमद,विश्वनाथ शर्मा, मुन्ना साह, आदि@