समस्तीपुर: ट्रक ने चाय दुकानदार को रौंदा,हुई मौत। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

 • सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, 

समस्तीपुर ! जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के पांचोपुर चौक के पास अनियंत्रित ट्रक ने चाय दुकानदार को टक्कर मार दिया। जिससे उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। पांचोपुर चौक पर रामदेव शर्मा नामक व्यक्ति चाय का दुकान चला रहे थे। वह अपने चाय दुकान से अपने घर पांचोंपुर लौट रहे थे। जब वे सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो से गया। 

सड़क से गुजर रहे राहगीरों को सड़क पर पड़े शव पर नजर पड़ा, फिर उन्होंने शोर मचाया, राहगिरो की चिल्लाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। तब तक उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना क्षेत्र के पांचोपुर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय रामदेव शर्मा के रूप में किया गया है । इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भेज दिया। टक्कर मार कर भाग रही ट्रक को स्थानीय लोगों ने खादेर कर ढरहा धर्म कांटा के पास से पकड़ लिया। इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर कागजी प्रक्रिया में जुट गई है । रोसरा थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।

Previous Post Next Post