समस्तीपुर: कारोबारी के घर पर्ची फेंकर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफतार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के दवा व कीटनाशक कारोबारी से दस लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में जिला एसआईटी की टीम ने बेगूसराय और मोरवा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेगूसराय जिले के बेगम सराय थाना क्षेत्र के राकेश कुमार के अलावा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड नो निवासी रजनीश कुमार व मडवाडी के वार्ड 13 निवासी रोशन कुमार के रूप में की गई है।  

एसपी विनय तिवारी ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि गत 11 मई की रात्री में मुसरीघरारी थानान्तर्गत दवा एवं कीटनाशक खाद व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गयी थी।  व्यवसायी के घर पर तीन अज्ञात अपराधकर्मी जो हेलमेट पहने हुए आये और एक टाइप किया हुआ फर्चा फेंक कर चले गए |

 पर्चे पर दस लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी। एनहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।  एसपी ने बताया कि फिरौती की रकम रुपाली हाईस्कूल के निकट NH 28 पर पहुंचने को कहा गया कारोबारी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी मामले की गंभीरता को देखते हुए कारोबार के मामले की जानकारी मुसरीघरारी पुलिस को दी थी पुलिस ने इस मामले पर अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस मामले में बेगूसराय जिले के बेगम सराय थाना क्षेत्र से राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। राकेश की निशानदेही पर मोरवा थाना क्षेत्र से की गई गिरफ्तारी।  एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकार किया है कि अपराधकर्मी अखिलेश कुमार के घर / दूकान जहां से परचा छपने की बात बताई गयी है। जिस कंप्यूटर से पर्चा छापा गया था वह कंप्यूटर सीपीयू पुलिस ने जप्त कर दिया है।

Previous Post Next Post