झुन्नू बाबा
सामस्तीपुर ! पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण के तहत किसनपुर- रामभद्रपुर 6 किलोमीटर के बीच तीसरे चरण में युद्ध स्तर पर में कार्य चल रहा है। सब ठीकठाक रहा तो आजादी के उत्सव पर 15 अगस्त से इन स्टेशनों के बीच दोहरीलाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
दोहरीलाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से रेलवे यात्रियों को लाभ मिलेगा। वह जल्द अपने गणतव्य तक पहुंच पाएंगे। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि अभी रामभद्रपुर यार्ड में कार्य अंतिम चरण में है। इसी महीने कार्य पूरा करने के बाद सीआरएस को निरीक्षण के लिए आमंत्रण भेजा जाएगा। सीआरएस के ओके के बाद इन स्टेशनों के बीच ट्रेनों का विधिवत परिचालन शुरू हो जाएगा।
समस्तीपुर- दरभंगा 40 किलोमीटर दोहरीकरण का कार्य जल्द पूरा हो इसके लिए इस कार्य को तीन चरणों में बांटा गया था। पहले चरण में समस्तीपुर से - किसनपुर दोहरीकरण पूरा करने के बाद ट्रेनों का परिचालन पूरा किया जा चुका है। दूसरे चरण में दरभंगा - थलवारा के बीच कार्य पूर्ण होने पर परिचालन शुरू है। अब तीसरे चरण में किसनपुर- थलवारा के बीच कार्य चल रहा है। लेकिन इस स्टेशनों के बीच 5 बड़े पुल होने के कारण कार्य में देरी हुई। डीआरएम आलोक अग्रवाल बताते हैं कि किसनपुर- थलवारा स्टेशन के बीच बागमती व करेह नदी पर दो बड़े पुल के साथ ही पांच और बड़े-बड़े पुल होने के कारण कार्य में देरी हो रहा था। जिस कारण करीब 18 किलोमीटर के कार्य को पुन: तीन चरणों में बांट दिया गया। जिसके तहत पहले चरण में किसनपुर- रामभद्रपुर के बीच कार्य चल रहा है। इन दोनों स्टेशन के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद राभद्रपुर- हायाघाट के बीच कार्य पूरा किया जाएगा। फिर हायाघाट- थलवारा के बीच कार्य होगा। 2015 में 519 करोड़ की लागत से दोहरीकरण के कार्य की शुरुआत हुई, जिसमें रेलवे ट्रैक एवं पुल के लिए 491 करोड़ एवं 28 करोड़ रुपए इलेक्ट्रिक वायरिंग के लिए आवंटित हुआ था। इस कार्य को 3 साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य था ।
लेकिन 7 सालों में 38 किलोमीटर की इस योजना पर रेलवे 20 किलोमीटर का ही सफर तय कर पाया है। जबकि कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए योजना को तीन चरणों में बांटा गया था। रेलवे के निर्माण विभाग की ओर से इस खंड पर पहले चरण में समस्तीपुर - किशनपुर 10.50 किलोमीटर एवं दूसरे चरण में दरभंगा-थलवाड़ा 9.50 किलोमीटर में दोहरीकरण का कार्य पूरा हुआ है।