समस्तीपुर: रेल मंडल की कामकाजी महिलाओं को मिलेगी राहत। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• बच्चों के लिए खोला गया अलौकिक वात्सल्य केंद्र

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिलाओं को अब राहत देने वाली सुविधा शुरु किया गया है। इन महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए अलौकिक वात्सल्य केंद्र का शुभारंभ रविवार को किया गया है। स्काउट डेन परिसर में बनाए गए अलौकिक वात्सल्य केंद्र का उद्घाटन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल एवं डीआरएम आलोक अग्रवाल ने फीता काटकर किया। 

उद्घाटन के बाद अलौकिक वात्सल्य केंद्र में बच्चों की सुविधा के लिए उपस्थित सामग्रियों का निरीक्षण भी किया गया। बतादें कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर अलौकिक वात्सल्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। ताकि रेलवे मंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिलाएं अपने बच्चों को यहां रखकर निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी कर सकें। बच्चों की देखभाल के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो बच्चों को खेल-खेल के दौरान पढ़ाई लिखायी भी सिखाएंगी। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं। ताकि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हो सके। साथ ही इसकी नियमित रुप से मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही इसके लिए सीनियर डीपीओ एवं सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन को कम समय में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन संजय कुमार, सीनियर डीपीओ राजीव रंजन, ईसीआरकेयू के मंडल अध्यक्ष केके मिश्रा, मुख्यालय अध्यक्ष मनोज कुमार, सीनियर डीएमएम गौरव कुमार सिंह, सीनियर डीएफएम राहुल राज, सीनियर डीईईजी प्रभात कुमार,डीएसओ डीके चांद, डीपीओ दिलीप पासवान, एपीओ प्रकाश

कुमार सिंह अन्य अधिकारी, पवर्यवेक्षक व कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान स्काउट एवं गाईड के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत

किया गया।

Previous Post Next Post