समस्तीपुर: डेरी संचालक के भाई से अपराधियो ने पिस्तौल के बल पर 1लाख 66 हज़ार रुपये लूटकर फरार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले में अपराध पर लगाम लगता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। जहां विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों बाइक छिनतई की घटना हुई थी। वहीं, समस्तीपुर शहर के मगर दही घाट पुल पर बीते मंगलवार की रात की छिनतई की घटना हुई थी। घटना क्षेत्र के सीमा विवाद के कारण मामले के संबंध में पीड़ित के आवेदन पर मथुरापुर ओपी में सनहा दर्ज किया गया है। 

वहीं, बुधवार की शाम विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय सिंघियाघाट मुख्य पथ एसएच 88 धनिक चौक के निकट बदमाशों ने हथियार के बल पर डेयरी संचालक के भाई से एक लाख 66 हजार रुपए लूट लिया। इस संबंध में डेयरी संचालक ललन सिंह ने बताया कि उनका पुत्र अमन कुमार व भाई संजय सिंह उर्फ लुत्ती सिंह दाहु चौक दूध डेयरी से बुधवार की देर संध्या समर्था घर लौट रहे थे। जैसे ही धनिक चौक से नीचे उतरे तभी इमली पेड़ के निकट पूर्व से घात लगाए दो अपाची बाइक सवार चार की संख्या में बदमाशों ने घेर लिया एवं हथियार का भय दिखाकर एक लाख 66 हजार रूपए लूट कर कल्याणपुर की ओर फरार हो गए। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने की है।

Previous Post Next Post