झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र हुये 03 वर्ष के बच्चे की हत्या के आरोपी पिता कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार | अपनी पत्नी का अपने भाई से अवैध संबंध से आहत होकर, पिता ने ही किया था पुत्र की हत्या ! बीते सोमवार को मोहिउद्दीननगर थानान्तर्गत ग्राम मकसुदनपुर मदैया में एक 03 वर्ष के बच्चें को गड़ासा से काटकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें मृत बच्चे की माँ के द्वारा मोहिउद्दीननगर थाने में अपने पति कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार को नामजद करते हुये प्राथमिकी दर्ज कराया गया। मोहिउद्दीननगर थाने की पुलिस ने घटना कि तिथि से घटना की तबदीश मे जुटी थी, एवं कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।
इसी बीच पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार बस पकड़कर कहीं भागने के फिराक में है, जो अभी वर्तमान में राजघाट पुल पर बस पकड़ने वाला है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कुंदन सहनी द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुये बताया कि ये अहमदाबाद (गुजरात) के किसी कंपनी में कमाने के लिये गया था जहाँ पर ये करीब 1.5 वर्ष रहा। इस क्रम में कंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार की पत्नी घर पर थी। इसी बीच इसके पत्नी का संबंध इसके सहोदर भाई चन्दन सहनी हो गया जिनके बीच अवैध संबंध से कुंदन कुमार की पत्नी गर्भवती हो गयी। जब कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार 10 माह पूर्व गुजरात से अपने घर आया तो इसे पता चला कि इसकी पत्नी 07 माह की गर्भवती है जिससे वह बहुत नर्भस हुआ। इस संबंध में कुंदन सहनी अपनी पत्नी से पूछा तो पत्नी द्वारा इस संबंध में कोई बात नहीं बतायी गयी। बच्चा पैदा लिया और सब अच्छा चल रहा था परंतु कुंदन सहनी को हमेशा शक बना रहता था। इसी बीच एक दिन कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार अपने पत्नी को अपने भाई चंदन सहनी के साथ आपतिजनक स्थिति में देख लिया जिससे बहुत ज्यादा आकोशित हुआ ! इसी बात से आहत होकर अपनी पत्नी को गड़ासा से मारने के लिए दौरा तो इसकी पत्नी घर से भाग गई तभी कुंदन सहनी की नज़र घर मे सो रहे 3 साल के बच्चे पर पड़ी तब उसे ही गड़ासा से काट दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया था !