मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हो रहा है भारी विकास: नीतीश पटेल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर !मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 17 साल से बिहार का भारी विकास हो रहा है।बिहार में बिजली पानी , सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा आदि का का काम  विशेष रूप से हुआ है ।ये बातें वुधवार को बरूणा पुल चौक पर क्षेत्र के युवा जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत समारोह को संबोधित करते हुये युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने उक्त बातें कही।उन्होंने कहा की आज लोगों के घर घर में नल जल का स्वक्ष पानी मिल रहा है।

आज लोग बिजली के रौशनी एवं पंखे में चैन से सो रही है।बिहार में युवाओं की भागीदारी रही तो आने बाले चुनाव में महागठबंधन के सांसद सभी सीटों पर जीतेगी।इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने फुल माला एवं जदयू की पट्टी देकर स्वागत करते हुये सम्मानित किया।स्वागत का नेतृत्व मौके पर युवा जदयू नेता विशाल कुमार कर रहे थे।, मौके पर  आदिल इमाम , विद्याकर झा, संजय कुमार राय , कन्हैया महतो, रितेश यादव, सुभाष यादव ,शिवम झा, राकेश शर्मा, राकेश चौधरी, ऋषभ ठाकुर , रितेश यादव,भोलानाथ सिंह, गौतम गोस्वामी,अशोक पासवान आदि मौजूद थे।

Previous Post Next Post