समस्तीपुर: मुहर्रम पर्व में एवं असामाजिक तत्वों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करेंगे डीएम व एसपी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवम पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा मुहर्रम से संबंधित विधि ब्वस्था और प्रशासन की अन्य तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की गई। इसमें वीसी के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष जुड़े हुए थे। जिला स्तरीय पदाधिकारी सभा कक्ष में उपस्थित थे।  पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुहर्रम मनाए जाने के ऐतिहाहिक विवरण के बारे बताया गया। 

मुहर्रम के दौरान  निकाले जाने वाले ताज़िए की ऊंचाई, जुलूस के मार्ग में आने वाले बिजली के तार,ताज़िए का रूट पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।सभी थानाध्यक्षों  को इस दौरान सभी जुलूस को लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। रूट मार्च,शांति समिति की बैठक का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया की जुलूस पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस के द्वारा की जाएगी।शांति समिति की बैठक में जुलूस निकालने वाले को शामिल करने का निर्देश दिया गया।                                         प्रखंड वार विधि व्यवस्था से समीक्षा से प्राप्त फीडबैक के आधार पर जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत को लूज तारों ,बिजली के खंभों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया।विद्युत के कार्यपालक अभियंता इस संबंध में जिला गोपनीय कार्यालय को प्रमाण पत्र देंगे। मुहर्रम के दौरान अग्निशमन,सिविल सर्जन,नगर आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी को चौकस रहने का निर्देश दिया गया। आयोजन समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक करने का निर्देश दिया गया ।कम्युनिकेशन प्लान एवं सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी मेहबूब आलम, परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी,सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय, डीएसपी मुख्यालय अमित कुमार सिंह, दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार,एवं पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद आदि पदाधिकारी मौजूद थे !

Previous Post Next Post