समस्तीपुर: घर में सो रही बुजुर्ग महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! घर के दरबाजे पर सो रही एक बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियो ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी है ।हत्या की जानकारी जब परिवार वालो को सुबह में हुई जब महिला को उठाने के लिए कहा गया । हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।घटना समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहरा पंचायत के जलवारा गांव वार्ड संख्या 10 की है जहां अधेड़ महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया गया है ! महिला की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले रामलोचन पासवान की पत्नी कमली देवी के रूप में की गई है । 

वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है! वहीं पुलिस ने आगे की कार्यवाही में जुट गई है । सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल के कुछ दूरी पर शराब की बोतलें पुलिस ने बरामद कर इस बिंदु पर भी जाँच कर रही है !

Previous Post Next Post