समस्तीपुर: विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूट मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• एक देशी कट्टा 8 ज़िंदा कारतूस बरामद

समस्तीपुर !  पुलिस ने जिले के विद्यापतिनगर एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एवं हलई ओपी व घटहो ओपी क्षेत्र अंतर्गत हुए बाइक, मोबाइल व समूह लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी नवल किशोर कुंवर के पुत्र अर्पित कुमार उर्फ जानू, घटहो ओपी क्षेत्र के मूसापुर निवासी विजय पासवान के पुत्र कुंदन कुमार, घटहो ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी सुरेश सहनी के पुत्र सोनू कुमार सहनी एवं घटहो ओपी के ही बहादुरपुर अरमौली निवासी निरंजन सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है।

 पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, अलग-अलग बोर के सात गोली, लूटी गई एक बाइक, चार हजार 50 रुपए नगद एवं एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है।

सोमवार को समस्तीपुर एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि कांडों के उद्भेदन को लेकर दलसिंहसराय और पटोरी डीएसपी के नेतृत्व में अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम के द्वारा लगातार असूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के उद्भेदन को लेकर प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घटहो ओपी क्षेत्र के ककराहा पुल के पास अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर चार अपराधियों को अवैध हथियार व गोली, लूट की बाइक और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कुल पांच लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना भटगामा निवासी रुदल राय का पुत्र मनीष कुमार है। मनीष रुपए का प्रलोभन देकर नए-नए लड़कों से अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिलवाता था। वह उन्हें घटना करने के लिए हथियार, बाइक और मोबाइल मुहैया कराता था। इसके बाद लूट की रकम को आपस में बांटता था। एसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस की छापेमारी टीम में दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडे, पटोरी डीएसपी  रविशंकर प्रसाद, डीआईयू शाखा प्रभारी मुकेश कुमार, हलई ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, घटहो ओपी अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, एसआई सगीर अहमद, एसआई अनिल कुमार, एसआई राजन कुमार, सिपाही अखिलेश कुमार, सिपाही अविनाश कुमार एवं सिपाही केशव कुमार शामिल थे।

Previous Post Next Post