समस्तीपुर: पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को दबोचा। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुफ्फसिल थाना के भूईधारा वार्ड 14 के मनमोहन मुकुन्द सोनू, वार्ड 13 के अभिषेक कुमार व भूईधारा के संजीत कुमार के रुप में हुई। डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मनमोहन अपने साथियों के साथ थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहा है। 

पुलिस ने मनमोहन समेत तीनों बदमाशों को घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि तीनों अपराधी पिछले वर्ष नवंबर माह में ज़िले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर स्थित किरण ज्वेलर्स की दुकान पर हथियार के बल पर धावा बोलते हुये लूट की घटना को अंजाम दिया था, इस मामले में डीएसपी रोसड़ा के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया गया था जिसमे पुलिस ने पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, इसी घटना में शनिवार को दबोचे गये तीनो अपराधी भी किरण ज्वेलर्स लूट कांड में नामजद अपराधी थे ! वहीं डीएसपी रोसड़ा शिवम कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि विभूतिपुर थाना कांड संख्या 413/22 में किरण ज्वेलर्स लूट मामले में आठ अपराधकर्मी शामिल थे जिसमें पाँच अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वहीं शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे है तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये तीन अपराधियों को हथियार के साथ धड़ दबोचा ,पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि किरण ज्वेलर्स लूट मामले में तीनों शामिल था ! इनके पास से पुलिस को एक 7.65 बोर का एक कट्टा, चार ज़िंदा कारतूस तीन मोबाइल एवँ एक बुलेट बाइक बरामद किया गया है !

Previous Post Next Post