झुन्नू बाबा
• प्रोबेशनल मजिस्ट्रेट के आवास से लाखों रुपये की गहने भी ले गया चोर
समस्तीपुर एसपी आवास के सामने व सदर डीएसपी आवास के बिल्कुल बगल में स्थित ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के चार क्वार्टरों में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देकर समूचे शहर में सनसनी फैला दी। चोरों ने अदम्य दुस्साहस का परिचय देते हुए शहर के सबसे सुरक्षित एरिया को एक ही रात की घटना में असुरक्षित बना दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने जुडिशल मजिस्ट्रेट के चार क्वार्टरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि जुडिशल मजिस्ट्रेट किरण कुमारी के यहां चोरों ने गोदरेज तोड़कर लगभग सात लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण समेत तांबा व पीतल के पूजा के बर्तन एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। आशंका जताई गई है कि चोर बाथरूम के रोशनदान को तोड़कर घर में घुसे होंगे। बताया गया कि बाथरूम का दरवाजा बंद नहीं होता था, जिस कारण दरवाजा हमेशा सटा हुआ रहता था। जिसका फायदा चोरों को मिला। वहीं इसके अलावा जुडिशल मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह गेराज में भी चोरों ने कई कीमती सामानों की चोरी कर ली। इसके अलावा ऊपर के दो अन्य क्वार्टरों में रिनोवेशन कार्य चल रहा था। जहां से भी चोरों ने जो भी हाथ लगा उस सामान की चोरी कर ली। चोरों ने नल की टोटी, कानून की किताबें व अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने क्वॉर्टर में लगे ट्यूब लाइट को भी उखाड़ने का प्रयास किया। बताया गया कि जुडिशल क्वार्टर में सुरक्षा प्रहरी नहीं थे और न ही क्वार्टर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। इस घटना के बाद से नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस गश्ती भी सवालों के घेरे में आ गई है। फलक एक खबर संप्रेषण तक चोरी के आंकड़ों का खुलासा नहीं हो पाया था। लेकिन अनुमान व्यक्त किया गया है कि चोरों के द्वारा 10 लाख रुपए से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीँ नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि अभी तक अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि अभी तक इस महीने में लूट की छह वारदात, हत्या की दो घटनाएं, छिनतई की दो घटनाएं एवं ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट क्वार्टर में हुई चोरी की घटना समेत चोरी की दो बड़ी घटनाओं को अभी तक अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया जा चुका है। जिसमें एक हत्या मामले को छोड़कर अन्य सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं। बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए मासूम बच्चे की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके अलावा अन्य सभी मामलों में पुलिस फिसड्डी ही साबित हुई है। बता दे की चूड़ियां मजिस्ट्रेट क्वार्टर में लगभग 6 दिन पूर्व चोरी की एक घटना हुई थी। जिस के संबंध में नगर थाना में थाना कांड संख्या 179/23 दर्ज किया गया था। स्कैन नगर थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और दुस्साहसी चोरों के द्वारा दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया।