समस्तीपुर: ज़िला मोटर व्यवसायी संघ के साथ परिवहन पदाधिकारी ने की बैठक। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! परिवहन कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद ने ज़िला मोटर व्यवसायी संघ के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दे पर चर्चा किया! ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि बस, ट्रक वाहन स्वामी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समझा गया उन्हें किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो सीधे हमसे वार्ता कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा! 

मौके पर अपर परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल, मोटरयान निरीक्षक रंजीत कुमार, संदीप कुमार, मनोज कुमार रंजन, ज़िला मोटर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महासचिव संजीव कुमार सुमन, मनीष अग्रवाल, सूरज नंदन प्रसाद, रवि कुमार पासवान, मनोरंजन कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार झा, विकास कुमार आदि लोग मौजूद थे ! वहीं मोटरयान निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट ड्राइव का स्थान बदलकर अब गंगापुर हो गया है ये कार्य पहले पुलिस केंद्र समस्तीपुर में किया जाता था !

Previous Post Next Post