समस्तीपुर: ड्यूटी में तैनात होम गार्ड जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में तैनात जवान 

समस्तीपुर ! खबर समस्तीपुर से है जहां ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान के हार्ट अटैक से मौत हो गई । मृतक जवान की पहचान हलई ओपी के केशो नारायणपुर गांव के ब्रज मोहन शर्मा के रूप में हुई है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जवान ब्रज मोहन शर्मा पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में पदस्थापित थे । ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई । 

आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ! ड्यूटी इंचार्ज अभिषेक भारती ने बताया कि मोबाइल पर सूचना मिली कि एक होम गार्ड जवान की तबियत बिगड़ गई है घटनास्थल पर पहुँचकर होम गार्ड जवान को ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ ईलाज़ में लापरवाही से होम गार्ड जवान बृज मोहन शर्मा की मौत हो गई है! उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दिया गया है, परिजन के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा!

Previous Post Next Post