झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! एसआईटी ने समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 15 जून की शाम राजघाट के पास फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय के साथ हुए लूट मामले का बुधवार को उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने लूटे गये समान एवं कांड में प्रयुक्त एक देसी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के खोटी वार्ड नंबर 8 निवासी रतन महतो के पुत्र बाल्मीकि कुमारी उर्फ नुन्नू, हसनपुर थाना क्षेत्र के बलहपुर निवासी रंजीत यादव के पुत्र सोनू यादव एवं चंद्रशेखर यादव के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है।
समस्तीपुर पटेल मैदान में बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए समस्तीपुर एसपी ने बताया कि कांड के सफल उद्भेदन व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रोसड़ा डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूट कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को लूट के समान और कांड में प्रयुक्त देसी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, उन्होंने बताया कि इस लूट कांड में संलिप्त हसनपुर थाना क्षेत्र के बलहपुर निवासी मिथिलेश यादव के पुत्र मोहन यादव एवं हसनपुर थाना क्षेत्र के भटवन निवासी वीरेंद्र राउत के पुत्र मोहन राउत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि 15 जून की शाम सरिया थाना क्षेत्र के राजघाट के पास दो बाइक सवार चार अपराधियों के द्वारा फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय से हथियार के बल पर 10 हजार रुपए एवं पुलिस का डिलीवरी का समान तथा मोबाइल की लूट की गई थी।पुलिस छापेमारी टीम में रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार, सिंधिया थानाध्यक्ष कृष्णकांत मंडल, हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती, एसआई विशाल कुमार, एसआई रमेश कुमार, एएसआई योगेन्द्र सिंह, एएसआई राजेंद्र सिंह एवं डीआईयू शाखा के सिपाही अरविंद कुमार शामिल थे।