समस्तीपुर: मायके में फंदे से झुलता मिला महिला का शव, दो वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग में हुई थी शादी। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

एंकर :समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर दिघरूआ गांव में 2 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह करने वाली खुशबू कुमारी ने पंखे से लटक कर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची ताजपुर पुलिस ने शव को जब्त पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है । खुशबू गांव के राजेश चौधरी की पुत्री बताई जाती है जिसकी 2 वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर लौतन के बैजनाथ चौधरी के पुत्र विकास कुमार के साथ प्रेम विवाह की थी। प्रेम विवाह करने के बाद वह अपने पति विकास के साथ  रहने लगी । 

8 दिन पूर्व ही दंपति चेन्नई से लौटे थे बताया जाता है कि वह अपने ससुराल गई पहले और मायके पहुंची जहां कल उसका सब मायके में ही फंदे से लटका हुआ पाया गया। वही मायके वालों का बताना है कि लड़के के द्वारा शादी के बाद से ही दहेज मांगा जा रहा था और उसके साथ मारपीट भी की जाती थी जिससे तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया ।घर के लोगों ने शाम देखा कि वह दुपट्टे के सहारे घर के पंखे से लटकी हुई है। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच का रही है !

Previous Post Next Post