झुन्नू बाबा
• बाजार में इसकी क़ीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है
समस्तीपुर: मुसरीघरारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, मद्य निषेध विभाग पटना के सहयोग से एक ट्रक पर लोड, शराब व बीयर का जखीरा बरामद किया है। हालांकि इस दौरान ट्रक चालक व उपचालक भागने में सफल रहा। पुलिस सुत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, बरामद की गयी शराब व बीयर 950 कार्टून है, जिसका बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ रूपए बतायी जा रही है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुसरीघरारी पुलिस को मद्य निषेध विभाग पटना से, शनिवार 1 जुलाई की संध्या करीब 5 बजे गुप्त सुचना मिली की, राजस्थान नंबर एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब व, थंडर बोल्ट की बीयर लोड है, जो मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित, किसी पेट्रोल पंप के पास खड़ी है। सुचना मिलते ही मुसरीघरारी पुलिस एनएच 28 स्थित सभी पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक की जांच करने लगी। जांच के क्रम में ही हुण्डहिया पेट्रोल पंप के पास एनएच 28 के किनारे, एक ट्रक को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखकर जब उसकी जांच की तो पूरा ट्रक अवैध शराब व बीयर से भरा हुआ था।
जिसके बाद मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने उक्त ट्रक को जप्त कर थाने ले आई। पूछे जाने पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मद्द निषेध पटना से गुप्त सूचना मिली कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 के किसी पेट्रोल पंप पर शराब से भड़ी एक राजस्थान नंबर की ट्रक खड़ी है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप पर छापेमारी अभियान चलाया गया इसी बीच हुंडिया पेट्रोल पंप पर राजस्थान नंबर की खड़ी एक ट्रक की जाँच की गई तो उसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब एवं बियर मिला है !