समस्तीपुर: जुगाड़ गाड़ी के चालक ने डायल 112 पुलिस टीम पर किया हमला। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट मां भगवती ड्रग्स के पास गुरुवार की शाम एक जुगाड़ गाड़ी चालक ने 112 पुलिस टीम के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें एक एएसआई के घायल होने की खबर है। घायल एएसआई की पहचान विभूतिपुर थाना के उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जी ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में भर्ती कराया गया। बताया गया कि इस हमले में उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।  उनके सिर में तीन टांके लगने की बातें कही गई है।

 घटना के संबंध में बताया गया कि सिंघियाघाट वार्ड 5 निवासी दिनेश राम के पुत्र आदर्श कुमार ने मुर्गा दाना के लिए अरुण चौक स्थित एक डीलर को ऑर्डर दिया था। मुर्गा दाना को लाने के लिए गांव में हीं घरजमाई बनकर रह रहे जुगाड़ गाड़ी चालक कृष्ण मुरारी उर्फ मुरारी गया था। जुगाड़ गाड़ी चालक मुर्गा दाना लादकर ऑर्डर देने वाले के घर पहुंचा। दाना का दो बोरा उतारते हीं किराया को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर चालक दाना लेकर अपने घर चला गया। इसके बाद किराया देने को लेकर जब ऑर्डर देने वाला जुगाड़ गाड़ी चालक के घर पहुंचा तो हाथापाई हो गई। इसके बाद ऑर्डर देने वाले ने 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर एएसआई उपेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अंजली कुमारी और चालक नरेन्द्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपित को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया। जुगाड़ गाड़ी चालक भागने के क्रम में गिरकर जख्मी हो गया। उसका उपचार स्थानीय स्तर पर पुलिस करवा रही थी। तभी युवक दुबारा भागने लगा। पुलिस द्वारा खदेड़कर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर ईंट का टुकड़ा चला दिया। ईंट का टुकड़ा एएसआई उपेन्द्र कुमार के सिर पर जा लगी और वे जख्मी हो गए।जख्मी अवस्था में उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक चालक द्वारा पुलिस पर हमला की सूचना मिली है। चालक का मंदबुद्धि टाइप का बताया जा रहा है।

Previous Post Next Post