समस्तीपुर: सिनेमा हॉल डाका कांड में पुलिस ने 5 सोने की बिस्किट और एक लाख रुपए किया बरामद। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! शहर के पंजाबी कॉलोनी मुहल्ला स्थित सिनेमा हॉल कारोबारी के यहां गत वर्ष हुए डाका कांड में पुलिस ने घटना के करीब 7 महीने बाद सीतामढ़ी जिले में छापेमारी कर डाका के दौरान लूटा गया पांच सोने का सिक्का और लूट की राशि में से एक लाख बरामद करने में सफलता पाई है ।पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिसमें एक सोना खरीदने वाला भी बताया गया है। ‌ गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान सीतामढ़ी जिले के कंग्सा बेलसंड गांव के लाल बहादुर शाह के पुत्र संजीव कुमार उर्फ बंठा व इसी गांव के लालदेव शाह का पुत्र संजीव शाह के रूप में की गई है। 

एसपी विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष 6 दिसंबर की रात हुई इस डाका कांड में पूर्व में भी 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पूछताछ के आधार पर इन दोनों अपराधी का नाम भी सामने आया था ।जिसकी गिरफ्तारी बांकी थी। रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वे लोग अपने घर पर छुपे हुए हैं जिसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार अपराधी के पास से डकैती के दौरान गायब पांच सोने का सिक्का के अलावा एक लाख रुपए भी बरामद की गई। शहर के पंजाबी कॉलोनी के पास स्थित भोला टॉकीज नामक सिनेमा हॉल के कारोबारी के घर घुसे बदमाशों ने करीब 30 लाख का गहना समेत नगद राशि आदि की लूट कर ली थी। पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था पूर्व में पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इस कांड का सफल उद्भेदन भी किया था ।जबकि सोना बेचने वाले बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। ‌

Previous Post Next Post