झुन्नू बाबा
समस्तीपुर: समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर जा रही महादेव रथ नामक बस के सैलेंसर से अचानक, काफी मात्रा में धुंआ के साथ साथ आग की लपटें निकलता देखकर बस में सवार यात्रियों के बीच हरकंप मच गया। आनन-फानन में यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया तथा गाड़ी के इंजन को बंद कर दिया गया तब जाकर आग अपने आप बुझ गयी।
बस से धुआं के साथ आग निकलने की सुचना पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। इस घटना के कारण मुसरीघरारी चौराहा पर जाम सी स्थिति उत्पन्न हो गयी। वहीं सुचना मिलने के तुरंत बाद मुसरीघरारी के पुलिस अवर निरीक्षक, ब्यूटी रानी घटनास्थल पर सदल बल पहुंच, घटना के बारे में जानकारी ली, तथा उक्त बस को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराया। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार, महादेव रथ नामक यह बस मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के बीच चलती है। आज जिस समय यह बस मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के लिए प्रस्थान की थी, उसी समय से बस के सैलेंसर से बहूत ही अधिक मात्रा में घुंआं निकल रहा था। लेकिन बस चालक ने ध्यान नही दिया। जिसके कारण यह हादसा हो गया।