समस्तीपुर: विभूतिपुर पुलिस ने 102 कार्टून विदेश शराब किया जब्त। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! विभूतिपुर/थाना क्षेत्र के कर्रख बांध के किनारे स्टेट बोरिंग के मकान से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। 102 कार्टून मे 2352 बोतल जिसकी कुल मात्रा 918 लीटर बताया गया।वही सअनि रविशेखर तुलित के बयान पर  प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिसमे शराब के पूर्व धंधेबाज शुभम कुमार उर्फ मन्नु, कृष्णा उर्फ छोटन महतो,एवं मोनू ठाकुर को नामजद किया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली की देशरी बांध के किनारे स्टेट बोरिंग के भवन मे शराब के पूर्व धंधेबाज भारी मात्रा मे बाहर से शराब मंगाकर खरीद बिक्री कर  रहे है।सूचना पर सअनि रविशेखर तुलित के नेतृत्व मे छापेमारी की गई।जहां से 102 कार्टून शराब बरामद की गई है।प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

Previous Post Next Post