समस्तीपुर: दिवगंत नेता भाग्य नारायण राय को श्रद्धांजलि देने पहुँचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय देर रात भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे दिवंगत नेता भाग्य नारायण राय के हरपुर एलौथ वर्ड संख्या 45 स्थित आवास पर पहुंचे उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्र द्धांजलि अर्पित किया।

 और परिजनों से मुलाकात की।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज जनसंघ की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि भाजपा का संगठन इन्हीं जैसे कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर इस मुकाम पर पहुंचा है। उन्होंने कहा है कि युवा नेताओं को दिवगंत नेता भाग्य नारायण राय जैसे कर्मठ संघर्षशील, अपना पूरा जीवन संगठन पर कुर्बान कर देने वाले से सिख लेने की आवश्यकता है!  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश कुमार, लालगंज के विधायक संजय सिंह औऱ वैशाली भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के सहयोगी शिवकुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे !

Previous Post Next Post