झुन्नू बाबा
समस्तीपुर पुलिस ने मिशन अरुणोदय के तहत पुलिस की अलग-अलग मोबाईल रिकवरी टीम के द्वारा 7वी बार बड़ी मात्रा में जिले के लोगो के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा मार एवं गुम हो गये करीब 30 लाख मूल्य की कुल 136 मोबाईल एवं 01 लैपटॉप बरामद कर उनके स्वामियों को सुपूर्द कर लोगो के चेहरे पर एक बार फिर लौटाया गया मुस्कान ।
समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि वर्ष 2023 में जनवरी से अब तक नागरिकों के चोरी, गृहमेदन, झपट्टामार एवं गुम हो गये करीब 01 करोड़ 30 लाख मूल्य की कुल 470 मोबाईल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए पुलिस की कई टीम काम कर रही थी, वहीं पुलिस ने कई बाइक भी बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किया गया है ! समस्तीपुर पुलिस के द्वारा मोबाइल एवं बाइक रिकवरी में बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है !
Tags:
Samastipur News