समस्तीपुर: उत्पाद विभाग ने बंद कमरे से तीन सौ कार्टन विदेशी शराब किया बरामद कारोबारी मौके से फरार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता है जहां  विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है  । मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा बाजार के वार्ड संख्या 04 के रेलवे गुमटी संख्या 55 सी के निकट एक बंद घर से उत्पाद विभाग की टीम ने 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया ।हालांकि इस दौरान कारोबारी  फरार हो गए । 

बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। इस संबंध मे मद्य निषेध विभाग के उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी का बताना है कि यंहा शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी ,सूचना के आधार पर पहले जांच की गई मामला की सत्यत्या पाने के बाद शुक्रवार दोपहर टीम के साथ छापेमारी की गई तो  दूधपुरा वार्ड 4 के  अजय कुमार स्वामिनाथन के एक बंद कमरे से शराब बरामद किया गया है ।हालांकि काफी भारी मात्रा में विदेशी शराब की कार्टन है उसकी गिनती की जा रही है । उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा में शराब का कारोबार होने की गुप्त सूचना मिली थी, उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बंद घर को चारों ओर से घेर कर घर का ताला तोड़कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है !

Previous Post Next Post