समस्तीपुर: उजियारपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर के युवक को हथियार के साथ दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर: उजियारपुर थाने की पुलिस ने एक युवक को, चंदौली गांव से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर, न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान, मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना अंतर्गत लोवन्द्रा गांव निवासी, बिरल सहनी के 25 वर्षिय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी है। 

बताया जाता है की हथियार के साथ गिरफ्तार युवक, थाना क्षेत्र के चंदौली गांव स्थित अपने ससुराल, अपनी पत्नी को अपने घर मुजफ्फरपुर ले जाने के लिए आया था, जिस पर उसकी पत्नी ने तत्काल अपने ससुराल जाने से मना कर दिया। जिसके बाद उक्त युवक ने देशी कट्टा दिखाकर अपने ससुराल वालों को धमकाने लगा। युवक को कट्टा हाथ में लिए देखकर युवक के ससुराल वालों ने, स्थानीय थाना को इसकी सुचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है।

Previous Post Next Post