झुन्नू बाबा
समस्तीपुर !निदेशक ,उद्योग विभाग ,बिहार, पंकज दीक्षित के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पीएमइजीपी एवं पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत बैंक वार उपलब्धि की समीक्षा की गई ।समीक्षा के दौरान सबसे खराब स्थिति यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, समस्तीपुर की पाई गई जबकि यह बैंक जिले का लीड बैंक है। कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा अभी तक इन दोनों योजनाओं से संबंधित किसी भी आवेदन का निष्पादन नहीं किया गया है।अच्छी स्थिति वाले बैंकों में पीएनबी ,एसबीआई , इंडियन ओवरसीज बैंक एवं इंडसइंड बैंक थे।
निदेशक ,उद्योग विभाग के द्वारा 30 जून तक यूनियन बैंक को प्राप्त इन योजनाओं से संबंधित सभी आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मार्जिन मनी का भुगतान जुलाई तक करने का निर्देश दिया गया। निदेशक , उद्योग विभाग के द्वारा इस जिले में पीएमएफएमइ योजना के अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया गया। पिछले वित्तीय वर्ष में पीएमएफएमइ योजना में समस्तीपुर जिला का राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। पीएमएफएमई योजना के समीक्षा के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा ,बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं केनरा बैंक की उपलब्धि काफी अच्छी पाई गई। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मामले में यह बताया गया कि इस बैंक में यह पोर्टल अभी काम नहीं कर रहा है।
निदेशक, उद्योग विभाग के द्वारा स्पष्ट रूप निदेश दिया गया कि सभी बैंकों को उपरोक्त दोनों योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र रद्द करने से पहले सरकारी अधिकारियों से संपर्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। साथ ही पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना से संबंधित मेगा कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह , उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह ,विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम ,अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नवल किशोर, प्रखंड स्तरीय सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त के द्वारा दिया गया।