झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र ओवर ब्रिज के पास जब्त ट्रक में एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली। ट्रक में बुजुर्ग महिला की लाश मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जब्त ट्रक में महिला की लाश मिलने की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या व उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है। फिलहाल मृत महिला की पहचान नही हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना में शराब मामले में जब्त ट्रक को ओवरब्रिज के साइड में सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। यह ट्रक काफी दिनों से सड़क किनारे खड़ी थी। बताया जाता है कि ट्रक की नीलामी होनी थी।
इसको लेकर जब खरीदार ट्रक देखने पहुचा तो ट्रक में महिला की लाश मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई। मगर देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि कई दिनों पहले ही महिला की मृत्यु हुई होगी। जिसके कारण शव से बदबू भी आ रही है। नगर थाना व मुफस्सिल थाने की बाउंड्री के पीछे शव पड़ा हुआ है।
नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि यह ट्रक मुफस्सिल थाना के द्वारा जब्त किया गया था। इसमें शब होने की सूचना मिलने पर मामले की जांच की गई। एक बुजुर्ग महिला की लाश है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वही शव की पहचान के लिए 72 घंटे इसे सुरक्षित रखा जाएगा। 72 घंटे में शव की पहचान नहीं होने पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं सूत्रों ने बताया कि ओवरब्रिज से आ रही एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत मौके पर ही हो गया था, किसी ने पुलिस के पचड़े में बचने को लेकर रोड साइड में खड़ी ट्रक में महिला का शव फेंकर फरार हो गया है! वही सूत्र बताते हैं कि इसमें एक बड़ी साजिश रची गई है ऐसा प्रतीत होता नज़र आ रहा है !