झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल स्थित स्टेट क्वालिटी टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वालिटी टीम के द्वारा चार दिवसीय निरीक्षण का गुरुवार को हुआ समापन ! इस दौरान क्वालिटी टीम के पदाधिकारी डॉ संध्या सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 विभागों का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में सभी बिंदुओं को गहन से निरीक्षण किया गया है और जहां कमी पाई गई है उसके बारे में संबंधित पदाधिकारी को जानकारी दी गई है क्वालिटी टीम की पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट सेंट्रल पॉइंट टीम को दिया जाएगा ताकि सदर अस्पताल का रैंकिंग किया जा सके!
उन्होनें बताया कि आशा करती हूँ कि समस्तीपुर सदर अस्पताल का सेंट्रल रैंकिंग के द्वारा बेहतर मार्क्स मिल जाये! इस दौरान जिला सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार, डॉ सैयद मेराज़ इमाम, डॉ खुशबू, डॉ जुनैद अख्तर, डॉ मुरारी, स्वास्थ्य प्रबंधक रामानंद विश्वजीत समेत दर्ज़नो स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे !