झुन्नू बाबा
समस्तीपुर शहर के पेठिया गाछी में शुक्रवार को विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार चौधरी के द्वारा एटम क्लब एंड कैफे रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए विधान पार्षद श्री चौधरी ने सर्वप्रथम एटम क्लब एंड कैफे रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर मोहित चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि समस्तीपुर जैसे छोटे शहर में मेट्रोपोलिटन फील वाले सुसज्जित क्लब एंड कैफे के खुलने से निश्चित तौर पर शहरवासियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर शहर को रहन-सहन व खानपान में मेट्रो सिटी की तरह विकसित करने में यहां के युवा अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं, क्लब के प्रोपराइटर मोहित चौधरी ने बताया कि समस्तीपुर शहर भी धीरे-धीरे विकसित हो रहा है और इस भागदौड़ वाली जिंदगी में लोगों को स्ट्रेस-फ्री फील देने वाली जगहों की कमी को पूरा करने के लिए एटम क्लब एंड कैफे रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि यह क्लब 2 फ्लोर पर अवस्थित है। जहां लोगों के लिए इंडियन, चायनीज़, तंदूर व साउथ इंडियन डिश उपलब्ध है। इसके अलावा मेट्रोपोलिटन शहरों की तरह यहां डांस की भी व्यवस्था है। जहां लोग विभिन्न तरह के संगीत की धुनों पर अपने कदमों को थिरका सकेंगे, जिससे उनका तनाव भी कम होगा। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में यह अपने तरह का पहला क्लब एंड कैफे है जिसकी शुरुआत समस्तीपुर में हुई है। मौके पर मुनमुन चौधरी, रवि गुप्ता, पंकज यादव एवं पिंटू चौधरी व अन्य लोग उपस्थित थे।