झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने दो दो युवक की बेरहमी से हत्या कर दिया। घटना बिथान थाना क्षेत्र की है। एक तरफ बदमाशों ने जहां दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वही दूसरी ओर चाकू व धारदार हथियार से हमला व गोदकर युवक की हत्या कर दी। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बिथान थाना के दो गांव में बुधवार की देर रात बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में एक सिहमा निवासी रामानन्द यादव का 25 वर्षीय पुत्र रणवीर यादव है, जबकि दूसरा सलहा बुजुर्ग का 32 वर्षीय सलमान उर्फ बीडीएम शामिल है। दोनों घटना रात करीब दस बजे के आसपास हुई।
सिहमा निवासी रणवीर यादव पान का दुकानदार था। बताया गया है कि रात में रणवीर पान दुकान बन्दकर घर जा रहा था। इसी दौरान कुछ बाइक बदमाश आया और उसे गोली मार दी। सीने में एक गोली लगते ही रणवीर गिर गया। उसके बाद गोली मारने वाले बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचन पर पहुंचे परिजन रणवीर को लेकर आननफानन में हसनपुर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, दूसरी ओर सलहा बुजुर्ग गांव में तीन चार लोगों ने धारदार हथियार के साथ सलमान के घर पर हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने सलमान को पकड़ लिया और ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान चाकू भी गोद दिया गया, जिससे पेट मे काफी जख्म हो गया। बताया जाता है कि हमलावरों ने सलमान की आंख में मिर्च का पाउडर भी झोंक दिया था। जिससे वह कुछ देखने मे असमर्थ हो गया था। हमलावरों ने तलवार और चाकू से उस पर लगातार वार किया जिससे उसके शरीर पर जगह जगह जख्म हो गया। बताया गया है कि सलमान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बिथान थानाध्यक्ष बिशाल कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के कारण का फिलहाल पता नही चल पाया है। पुलिस दोनों घटना की जांच में जुट गयी है। परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी