समस्तीपुर: शराब के नशे में पुलिस वाहन से कूदा हालत गंभीर। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• सदर अस्पताल से डॉक्टर ने किया रेफर

समस्तीपुर ! जिले के हलई ओपी थाने के रघुनाथपुर गांव से एक शराबी को गिरफ्तार कर आ रही पुलिस की टीम उस समय अजीबोगरीब स्थिति में पड़ गई जब पुलिस वाहन के अंदर बैठा शराबी वाहन का शीशा तोड़ चलती गाड़ी से कूद गया। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस की टीम ने उसे आनन-फानन में उठाकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है उसे डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। 

शराबी युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के चंदन शाह के रूप में की गई है। मुसरीघरारी थाने के 112 नंबर की टीम के पुलिस पदाधिकारी जमादार जयराम माझी ने बताया कि चंदन की भवज ने पुलिस के 112 नंबर पर सूचना दी थी कि उनका भैंसूर चंदन शराब के नशे में घर में हंगामा कर रहा है। पुलिस की टीम दोपहर में उसके घर पहुंची थी और उसे समझा-बुझाकर लौट आई थी। उन्होंने बताया कि पुनः शाम में भी पुलिस को सूचना दी गई कि वह पुनः शराब के नशे में हंगामा मचा रहा है, जिसके बाद रघुनाथपुर गांव पहुंची पुलिस की 112 नंबर टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले कर आ रही थी। रघुनाथपुर गांव से कुछ दूर आगे बढ़ने पर वह युवक पुलिस वाहन के पीछे का साइड शीशा तोड़कर गाड़ी से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर पुलिस वाहन रोककर पुलिस पदाधिकारियों ने युवक को उठाया और तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उक्त युवक को रेफर कर दिया गया है।

चलती पुलिस वाहन से युवक के कूद जाने और जख्मी होने की जानकारी के बाद पुलिस महकमा में खलबली मच गई। हालांकि पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि युवक के कारण पुलिस वाहन को भी क्षति पहुंची है बोलेरो के पीछे का शीशा टूट गया है जिससे वाहन को नुकसान भी हुआ है। चलती वाहन से कूदने के कारण युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। मामले की जानकारी युवक के परिजनों को भी दी गई है।

Previous Post Next Post