समस्तीपुर: सदर एसडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल पूसा का किया निरीक्षण। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! गुरुवार को एसडीओ दिलीप कुमार ने किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान निबंधन काउंटर आपातकालीन सेवा वाह्य कक्ष दंत चिकित्सक कक्ष , दवा वितरण काउंटर एवं चिकित्सक रोस्टर एवं कर्मी  पंजी को देखा अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह  ने बताया कि निर्धारित की गई चिकित्सक  रोस्टर के मुताबिक डॉ आनंद कुमार डॉ तुषार कुमार एवं सुरक्षा गार्ड सोनू निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि जीएनएम रीता कुमारी  अवकाश पर गई थी लेकिन अवकाश की समय सीमा खत्म हो चुकी है। 

उन्होंने कहा कि अस्पताल से संबंधित सभी बिंदुओं का निरीक्षण किया गया है।  एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान दवा वितरण केंद्र में  मरीजों से भी जानकारी लिया।    ओपीडी कक्ष में डॉ मृत्युंजय कुमार झा एवं डॉ राम कुमार पंडित मरीजों को इलाज करते कर रहे थें। एसडीएम ने उपाधीक्षक को कई निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार भी उपस्थित थे।उन्होंने बताया कि तीन जीएनएम, दो डॉक्टर एवं एक सुरक्षा गार्ड अनुपस्थिति पाये गये जिनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है संतोषजनक जवाब नही मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा ! सदर एसडीओ के निरीक्षण से पूसा प्रखंड के कई कार्यालयों में हड़कंप मच गया है !

Previous Post Next Post