झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। समस्तीपुर के रोसड़ा में जहां मनचलों ने एक छात्रा को अगवा कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। वही वैनी ओपी क्षेत्र में एक युवती को गैंगरेप करने का प्रयास किया गया। दोनों मामले में पीड़िता द्वारा महिला थाना में आवेदन दिया गया है। महिला थाना को आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नही हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा से सटे एक लीची बगान में 19 वर्षीया युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार बीती शाम की बतायी गयी है। शाम के बाद पीड़ित युवती शिकायत दर्ज कराने रोसड़ा थाना पहुंची। रोसड़ा थाना ने पीड़िता को महिला थाना समस्तीपुर भेज दिया। इसके बाद इस घटना से संबंधित पीड़िता के बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। बदमाशों द्वारा की जा रही छेड़खानी को देख उसके साथ जा रही उसकी सहेली भी उसे छोड़ भाग खड़ी हुई। इसके बाद तीनों बदमाश उसे उठाकर शहर से सटे कालामंजर के समीप लीची बगान में ले गए। जहां उसके साथ पांच लोगों ने बारी-बारी से गैंग रेप किया। युवती का कहना है कि इनमें दो बुजुर्ग भी शामिल थे। वहां मौजूद एक 60 वर्षीय व एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने भी उसके साथ गलत लिया। घटना के बाद युवती किसी तरह समीप के गांव कालामंजर पहुंची। जहां से स्थानीय लोगों ने उसे उसके घर पहुंचाया। घर पहुंचकर पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे। इधर, रोसड़ा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद ने बताया कि पीड़िता को महिला थाना समस्तीपुर भेजा गया है। वहीं महिला थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष गुलनाज कौशर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है । मामले की तहकीकात कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी ओर पूसा के वैनी ओपी क्षेत्र की एक किशोरी ने भी महिला थाना में अपने परिवार के साथ पहुंच गांव के ही कुछ युवकों पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया। किशोरी ने पुलिस को बताया कि 31 मई को उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। किशोरी के अनुसार वह घर के बाहर टहल रही थी, तभी कुछ युवकों ने उसे अगवा कर लिया। फिर एक सुनसान जगह पर दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस इन दोनों मामले में जांच को जुट गयी है।