झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! एक बार फिर रफ्तार का कहर देखनो को मिला है जहाँ एक बेकाबू टेम्पो ने दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया है जहाँ बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गया जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है !
बताया जाता है कि समस्तीपुर ज़िले के बंगरा थाना क्षेत्र के बंगरा चौक निवासी स्व सीता राम सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह एवं शिवजी शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र पवन शर्मा बाइक से बंगरा से ताजपुर आ रहे थे इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बेकाबू टेम्पो ने मुर्गीयाचक के निकट बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया है! आननफानन में स्थानीय लोगो ने दोनो को ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने मुकेश कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया वही दूसरा गंभीर रूप से घायल पवन शर्मा को ईलाज़ के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है! वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है!