झुन्नू बाबा
समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे युवक का बायां पैर कुचलकर कट गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। युवक की पहचान पूसा थाने के ही बथुआ गांव के सुनील पोद्दार के पुत्र धमेंद्र पोद्दार के रूप में की गई है। बताया गया है कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर बथुआ से मुजफ्फरपुर जा रहा था। उधर हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि धमेंद्र अपने एक दोस्त के साथ बाइक से मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आर रहे ट्रक ने उसके बाइक में ठोकर मारकर उसके पैर को कुचल दिया। इस घटना में बाइक चला रहे धमेंद्र का बायां पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया। हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने जख्मी युवक को उठाकर खुन को रोकने के लिए अपने स्तर से कपड़ा बांध कर खुन बहने से रोकने का प्रयास किया। बाद में हॉस्पिटल से पहुंचे ऐंबुलेंस के जरिए युवक को अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि रक्त अधिक बह जाने के कारण युवक की स्थिति नाजुक है। वहीं मामले को लेकर पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त युवक की पहचान कर परिवार के लोगों को जानकारी दी गई है। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है।