झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के पास स्थित एनएच किनारे पुरानी टायर गलाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई । इस घटना में लाखों रुपए मूल्य की पुरानी टायर जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी के बाद समस्तीपुर से पहुंची अग्निशमन की टीम में करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि एनएच 28 के गंगापुर गांव के पास चौर में पुरानी टायर को बुलाकर लिक्विड बनाने वाली एक फैक्ट्री है।
दोपहर करीब 1:00 बजे अचानक एक फैक्ट्री की पुरानी टायरों में आग लग गई। जिससे आग की लफडे ऊंची ऊंची उठने लगी थी। टायर में लगी आग के कारण काफी दूर तक ऊंचा काला धुआं दिखाई पड़ा। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी टूटे लेकिन आग की तेज लपट और गर्मी के कारण लोग नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। बाद में लोगों ने मामले की जानकारी जिला मुख्यालय स्थित अग्निशमन टीम को दी। बाद में समस्तीपुर से पहुंची अग्निशमन की टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बताया गया कि इस घटना में ₹10 लाख से अधिक मूल्य की पुरानी टायर जल गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत ही अग्निशमन टीम को भेजा गया था। बताया गया है कि इस टायर कंपनी में पुराना कंडम टायर को जलाकर उसका लिक्विड तैयार किया जाता था ।और उससे पुनः टायर बनाया जाता था। इस टायर को सस्ते दामों पर बेचा जाता था।